- 16 मई 2023
दंतेवाड़ा, 16 मई 2023।
कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिले में स्थापित ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के भूखण्ड में ग्रामीण एवं कुटीर उद्योग कि स्थापना हेतु दिनांक 17 मई 2023 को समय 11 बजे नगर पालिका परिषद दन्तेवाड़ा के सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) में विकसित भूखंडो को स्थानीय उद्यमियों, व्यवसायियों, युवाओं, राजीव युवा मितान क्लब एवं स्व-सहायता समूहों को उद्योग स्थापना हेतु रियायत दरों पर 5000 वर्ग फुट से 10000 वर्ग फुट तक भूखंड आबंटित किया जायेगा। इस संबंध में महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दन्तेवाड़ा के द्वारा उद्यमियों, व्यवसायियों, युवाओं, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को उक्त कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पंजीयन कराने की अपील की गई है।
स.क्र./359/रंजीत
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798