मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू

धमतरी, 18 मई 2023

जिले में खेल का वातावरण बनाने, नए खिलाड़ियों की रूझान खेलों की बढ़ाने और उनमें खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विकासखण्ड और जिला स्तर पर आगामी 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। खेल अधिकारी ने बताया कि 17 मई को स्थानीय बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि और खेल से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी तथा 250 खिलाड़ी सहित प्रशिक्षक मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन धमतरी शहर के विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है। इनमें बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमातालाब में जुड़ो एवं कराते, जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर एवं नूतन स्कूल में कुश्ती, जय मां विंध्यवासिनी व्यायाम शाला महिमासागर और दानीटोला में पॉवरलिफ्टिंग एवं वेटलिफ्टिंग, खेल मैदान रूद्री में एथलेटिक्स, सिटी क्लब में टेबल टेनिस, नत्थूजी जगताप नगरनिगम स्कूल में एथलेटिक्स, पॉवरलिफि्ंटग और वेटलिफ्टिंग तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में ताईक्वांडो खेल प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन के लिए संबंधित प्रशिक्षण केन्द्रों और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रूद्री में आवेदन जमा कर सकते हैं।

 क्रमांक-79/151/सिन्हा