- 18 मई 2023
धमतरी, 18 मई 2023
प्रदेश में स्थित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा गत 30 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षा के परिणाम का अवलोकन विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के सूचना पटल पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी ब्लॉक के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर भी परीक्षा परिणाम अवलोकनार्थ चस्पा किए गए गए हैं।
क्रमांक-80/152/सिन्हा