- 19 मई 2023
दंतेवाड़ा, 19 मई 2023।
संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आज शपथ लिया गया। जिसमें कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर हर भारतवासी द्वारा अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्य को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को मनाया जाता है। परन्तु शासकीय कार्यालयों में शनिवार एवं रविवार का अवकाश होने के चलते आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौज, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेंद्र ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री आनंद नेताम, डिप्टी कलेक्टर श्री शिवनाथ बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश गौड़ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
स.क्र./368/रंजीत
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798