मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

 दंतेवाड़ा: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों को बैंक खाता से आधार सीडिंग करना अनिवार्य

छात्रवृत्ति भुगतान प्राप्त नहीं करने वाले छात्र 25 मई तक करवायें आधार सीडिंग

 दंतेवाड़ा, 19 मई 2023।

आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कॉलेज स्तर) का पंजीयन, स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल https://postmatricscholarship-cg-nic-in के माध्यम से किया जा रहा है। भारत सरकार के नियमानुसार विद्यार्थियों को पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों का बैंक खाते का आधार से सीडिंग होना अनिवार्य रहेगा। विद्यार्थियों के बैंक खाते का आधार सीडिंग नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना संभव नहीं हो रहा है।

अतः वर्ष 2022-23 के ऐसे विद्यार्थी जिनका छात्रवृत्ति भुगतान नहीं हुआ है, वे तत्काल अपना व्यक्तिगत बैंक खाता को आधार सीडिंग कराकर दिनांक 25 मई 2023 के पूर्व संस्था, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में सूचना देवें। निर्धारित समयावधि तक आधार सीडिंग की जानकारी संबंधित संस्था, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास को नहीं दिये जाने की दशा में छात्रवृत्ति भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा।

स.क्र./369/रंजीत

दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -

Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798