- 22 मई 2023
जांजगीर-चांपा, 22 मई 2023
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार- चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम बुचीहरदी के श्री सुखसागर की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती राही यादव, तहसील सारागांव के ग्राम कचंदा निवासी श्री हरप्रसाद राठौर की मधुमक्खी काटने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र रामदयाल राठौर और तहसील जांजगीर के ग्राम मड़वा निवासी श्री मनीराम साहू की बिच्छू के काटने से मृत्यु होने पर उनके भाई धनीराम साहू को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
स/क्र