मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

धमतरी : फूड प्रोसेसिंग एंड बेकरी प्रोडक्ट का निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए 28 मई तक आवेदन आमंत्रित

धमतरी 25 मई 2023

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी द्वारा फूड प्रोसेसिंग एंड बेकरी प्रोडक्ट का निःशुल्क और आवासीय सुविधा युक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 18 से 45 वर्ष तक की आयु के आवेदकों से आगामी 28 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक जानकारी के साथ ही उद्यमिता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद बैंक द्वारा लोन सुविधा हेतु परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक आवेदक बीपीएल राशन कार्ड, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी और 4 पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ आवेदन कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में जमा कर सकते हैं।
 क्रमांक-105/177/अमित

--