- 25 मई 2023
धमतरी 25 मई 2023
वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव पर्यावरण श्री चंद्रप्रकाश गोयल, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार तथा 17 विभिन्न राज्यों एवं 02 संघ शासित प्रदेश के अधिकारियों के दल ने आज धमतरी वनमण्डल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं क्षेत्रीय वन अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास कार्य के तहत धमतरी वनमण्डल के दक्षिण सिंगपुर परिक्षेत्र अंतर्गत निर्मित पम्पार नाला का अवलोकन किया गया। निर्मित संरचनाओं में ब्रश वुड चेक डेम-44, लूज बोल्डर चेक डेम-68, ईजीपी-3, गेबियन संरचना-3, टी.एफ.एम.- 188, सी.एस.बी.-24, डायवर्सन ड्रेन-1, एम.पी.टी. - 2, पॉंड- 2, परकोलेशन टैंक-1, एस.सी.टी. ़ सी.सी.टी.-409, डाइक पडल्ड-2, वाट-35, ईसीबी- 26, एस.डी.-1 सहित कुल 809 संरचनाएं शामिल किए गए हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ श्री व्ही. श्रीनिवास राव द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ वन विभाग द्वारा जी.आई.एस. टूल्स और अन्य तकनीकों का प्रयोग करते हुये वन क्षेत्रों में नरवा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु नरवा का डी.पी.आर. तैयार कर विभिन्न संरचनाओं का निर्माण किया गया है, जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिल रहा है। पिछले छः महिनों के दौरान आई.एफ.एस. प्रोफेशनल सहित अन्य राज्यों के कई वरिष्ठ अधिकारी पम्पार नाला का भ्रमण कर चुके हैं। केन्द्रीय वन विभाग द्वारा देश के अन्य सभी राज्यों को छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा अपनाई गई प्रणाली का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में वर्तमान में रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में आये 17 राज्यों एवं दो केन्द्र शासित प्रदेशों के उच्चाधिकारियों ने आज पम्पार नाला का भ्रमण किया गया। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान नरवा विकास योजना अंतर्गत नालों में किये जा रहे उपचार एवं निर्मित संरचनाओं के बारे में चर्चा एवं विस्तृत जानकारी भ्रमण दल को दिया गया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी धमतरी श्री मयंक पाण्डेय सहित अन्य वनमण्डलों के वनमण्डलाधिकारी तथा अन्य वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-108/180/अमित