- 30 मई 2023
धमतरी, 30 मई 2023
जिला परिवहन कार्यालय के सभी कार्यालयीन कार्यों का निष्पादन आगामी 05 जून से नगरी रोड, भोयना स्थित नवीन कार्यालय भवन से किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में सिंचाई विभाग के भवन, रूद्री चौक में जिला परिवहन कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। उक्त भवन का लोकार्पण 17 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा धमतरी प्रवास के दौरान किया गया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला परिवहन अधिकारी के सुपुर्द किया गया।
क्रमांक-130/202/राहुल