दंतेवाड़ा, 25 मई 2023।
जल जीवन मिशन घर-घर जल सुलभ करने की भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इस मिशन का उद्देश्य के तहत भारत के दूर सुदूर वनांचल क्षेत्र के प्रत्येक गांवों के हर ग्रामीण घर व शासकीय भवनों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में जिला दंतेवाड़ा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विकासखंड दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत नेरली को जिले का प्रथम 100 प्रतिशत पूर्ण एफएचटीसी ग्राम के तहत हर घर नल जल का प्रमाणीकरण किया गया। इस अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत नेरली में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड द्वारा हर घर जल हर घर नल 100 प्रतिशत एफएचटीसी कनेक्शन को हस्तांतरण किया गया। इस दौरान हस्तांतरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम में जिला आईएसए समन्वयक के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्यों, संचालन, संधारण व स्वच्छता के बारे मे विस्तार से बताया गया कि हर घर स्वच्छ जल समय पर मिलने से अब ग्रामीणों व खासकर महिलाओं और बच्चों के जीवन में आर्थिक और सामाजिक बदलाव आ रहे हैं साथ ही ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन योजना से लाभ पाकर स्वस्थ जीवन और समय की बचत से महिलाएं आजीविका में सहयोग कर अपने आर्थिक जीवन में सुधार ला रही है और बच्चियां समय पर रोज स्कूल जाने के साथ-साथ घर पर भी अपनी पढ़ाई कर रही है सबसे बड़ी बात गर्भवती महिलाओं को दूर से पानी लाने की समस्या से निजात मिली है। इस प्रकार जल जीवन मिशन के लाभ से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इसी कार्यक्रम के तारतम्य में सिविल कोऑर्डिनेटर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत तकनीकी जानकारी देने के साथ संचालन और प्रबंधन को भी समझाया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सामो ओयाम, जल जीवन मिशन जिला परियोजना समन्वयक आईएसए शिल्पी शुक्ला, जिला परियोजना समन्वयक आईईसी जोगा मुरामी, जिला समन्वयक सहायक मनीष साहू, पंचायत सचिव श्री नागेश, ग्राम सभा अध्यक्ष, ग्राम जल स्वच्छता समिति, पानी समिति, समस्त वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनएचएम, मितानिन, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण उपस्थिति थे।
स.क्र./381/रंजीत
दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -
Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798