- 31 मई 2023
बलौदाबाजार,31 मई 2023
कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा जिलें में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत माह मई 2023 में 1 मई से लेकर 29 मई तक विभिन्न खनिजों के अवैध परिवहन के 45 एवं अवैध उत्खनन के 02 प्रकरण छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 के नियम-71 सहपठित खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 (4) के तहत् प्रकरण दर्ज किया किया गया है। जिसमें आज दिनांक तक 27 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 5 लाख 58 हजार 960 रूपये अर्थदंड/समझौता शास्ति की वसूली किया गया है। शेष 20 प्रकरणों में अवैध उत्खनन,परिवहनकर्ताओं से छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 के नियम-71 सहपठित खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 (5) के तहत् 5 लाख 36 हजार 715 रूपये अर्थदंड/समझौता शास्ति का अनारोपण की कार्यवाही की गई है। इस प्रकार माह मई 2023 में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन दर्ज कुल 47 प्रकरणों में 10 लाख 95 हजार 675 रूपये अर्थदंड,समझौता राशि की वसूली की कार्यवाही की गई है।
चक्रधारी/102