- 31 मई 2023
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग
समाचार
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर की गई चालान की कार्रवाई
-जन जागरूकता के लिए तंबाकू निषेध पोस्टरों का किया गया वितरण
दुर्ग 31 मई 2023
31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के औषधि निरीक्षक श्री ब्रजराज सिंह तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रिचा शर्मा द्वारा नेवई, मरोदा तथा रिसाली क्षेत्र में कोटपा अधिनियम के तहत डेढ़ दर्जन दुकानों/ पान भंडार पर चालानी कार्यवाही की गई । दुकानदारों तथा आम नागरिकों को कोटपा अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जागरूक भी किया गया तथा तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया गया ।
इसके अतिरिक्त तंबाकू निषेध के पोस्टरों का भी वितरण भी किया गया।
समाचार क्रं. 561