- 31 मई 2023
बेरोजगारी भत्ता राशि से युवा कैरियर बनाने में जुटे
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 31 मई 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के बेरोजगार भत्ता राशि अंतरण कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी सहित जिले के बेरोजगार युवागण शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बेरोजगार भत्ता योजना उद्देश्य सिर्फ राशि प्रदान करने नहीं है, बल्कि युवाओं को प्रशिक्षण देना और प्लेसमेंट आदि के माध्यम से रोजगार-स्वरोजगार प्रदान करना है। प्रशिक्षण के बाद भी हम युवाओं को ट्रेस करेंगे। ठीक गोधन न्याय योजना की तर्ज पर है। जैसे हम गोबर खरीदते हैं, जैविक खाद बनाते हैं और खाद बिक्री करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होगी जब आपको रोजगार मिलेगा। समाज के आवश्यकता के अनुरूप रोजगार प्रदान करेंगे। बेरोजगार भत्ता युवाओं के उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य शासन का सहयोग है।
बातचीत में गायत्री दुबे, लोकेश साहू, हीरा कुमारी महिलांग, अजय मनहर, भीषम जांगड़े, चन्द्र विजय दुबे सभी ने कहा कि हम लोग माता-पिता, पालक के खर्चे पर अब तक कोचिंग, पढ़ाई, पुस्तक आदि की व्यवस्था करते थे। अब राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है, जिससे हम लोगों के माता-पिता पर हमारा खर्च का दबाव उनके लिए कम हो गया है। हम लोग अब बेरोजगारी भत्ता से सरकारी भर्ती आदि से जुड़े पुस्तक आदि की खरीदी करते हैं। राज्य शासन को हम सभी धन्यवाद करते हैं।
इसी प्रकार आकाश जांगड़े और जगदीश प्रसाद साहू ने कहा कि हम लोग सशस्त्र सेना और भारतीय सेना बल की तैयारी कर रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता राशि से हम लोग पौष्टिक आहार खरीद कर उपयोग कर रहे हैं। युवा आशुतोष जायसवाल ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता राशि से दैनिक अखबार की प्रति और कोचिंग संस्थानों का ऑनलाइन सबक्रिप्शन लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं।
क्रमांक 174/देवराम