मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 07 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

राजनांदगांव : राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों को सहायता राशि स्वीकृत

 

राजनांदगांव 31 मई 2023।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों को सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से पक्का मकान पूर्णत: क्षति होने पर 95 हजार 100 रूपए , डेम के पानी में डूबने, आकाशीय बिजली गिरने, सर्पदंश से जनहानि होने पर 4-4 लाख रूपए तथा छुरिया तहसील अंतर्गत आंधी-तूफान बेमौसम बारिश से पशु शेड की क्षति होने पर 3 हजार रूपए, मकान क्षति होने पर 4 हजार रूपए, आग से मकान पूर्णत: क्षति होने पर 1 लाख 20 हजार रूपए, आग से मकान आंशिक क्षति होने पर 4 हजार रूपए और डोंगरगढ़ तहसील में अतिवृष्टि व आंधी तूफान से मकान क्षति होने पर 4 हजार रूपए, आग से मकान क्षति होने पर 4 हजार रूपए की सहायता राशि प्रभावितों को स्वीकृत की गई है।
क्रमांक 144 उषा किरण ---------------

Contact- 
District Public Relation Office, Rajnandgaon 
E-MAIL ID- prorjn@gmail.com