मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

जांजगीर-चांपा : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023: जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी किया नियुक्त

जिले में एक जनपद सदस्य, 5 सरपंच, 22 पंच और 01 पार्षद के रिक्त पदों पर होगा निर्वाचन
जांजगीर-चांपा एक जून 2023

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन के लिए विभिन्न रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों के लिए रिटर्निंग आफिसर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार और सहायक रिटर्निंग आफिसर जनपद सीईओ को नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार नगरीय निकाय उप निर्वाचन के रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार चांपा और सहायक रिटर्निंग आफिसर मुख्य नगर पालिका चांपा को नियुक्त किया गया हैं। जिले में एक जनपद सदस्य, 5 सरपंच, 22 पंच और 01 पार्षद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
स/क्र