मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

जांजगीर-चांपा : ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाऊस का 02 जून को होगा मासिक निरीक्षण

जांजगीर-चाम्पा एक जून 2023

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी वेयरहाऊस का मासिक निरीक्षण (माह-जून) 02 जून को प्रातः 11 बजे राजनैतिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया जाना है। अतएव वेयरहाऊस के निरीक्षण में राजनैतिक पदाधिकारियों को उपस्थित होने आग्रह किया है।
स/क्र