मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
गुरुवार, 07 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 संपन्न कराए जाने हेतु अनुसूची कार्यक्रम जारी

बीजापुर, 02 जून 2023

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 संपन्न कराए जाने हेतु समय अनुसूची कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत 02 जून 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना प्रातः 10:30 बजे से स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन प्रातः 10:30 बजे एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन प्रातः 10:30 बजे। 09 जून 2023 को अपरान्ह 3:00 बजे तक नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जून दिन शनिवार को 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा (जांच) करने की तिथि 12 जून 2023 दिन सोमवार को अपरान्ह 3:00 बजे तक अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि एवं अपरान्ह 3:00 बजे के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन एवं प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशन 27 जून मंगलवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी। यदि आवश्यक हो तो मतदान समाप्ति के बाद मतदान केन्द्रों में मतगणना की जाएगी। 28 जून 2023 को अपरान्ह 3:00 बजे यदि आवश्यक हो तो मतगणना तहसील या खंड मुख्यालय में की जाएगी। 30 जून 2023 को प्रातः 9:00 बजे खंड मुख्यालय में सारणीकरण एवं निर्वाचन की घोषणा पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के मामले में एवं प्रातः 9:00 बजे जिला मुख्यालय में जिला पंचायत सदस्य के मामले में होगी।