- 02 जून 2023
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विद्युत विस्तारीकरण के लिए 7 लाख 93 हजार रूपए स्वीकृत
दुर्ग, 2 जून 2023/
कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए विधानसभा वैशाली नगर अंतर्गत एक कार्य के लिए 7 लाख 93 हजार रूपए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित भिलाई द्वारा की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली नगर विधानसभा के अंतर्गत विद्युत विस्तारीकरण कार्य न्यू रेसीडेंशियल कालोनी अंडर डेवलप्ड एरिया दुर्गा नगर कोहका भिलाई के कार्य के लिए 7 लाख 93 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
समाचार क्रमांक 580
ःः000ःः