- 02 जून 2023
मुंगेली 02 जून 2023
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को ‘‘हमें पौष्टिक भोजन की आवश्यकता है तम्बाकू की नहीं’’ थीम पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का उद्देश्य तम्बाकू से जुड़े बीमारियों को उजागर करना और स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरूकता के लिए प्रोत्साहित करना है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि सर्वे के मुताबिक हर वर्ष 10 से 12 लाख लोगों की मृत्यु किसी न किसी रूप में तम्बाकू का सेवन करने के कारण होती है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिसके पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नर्सिंग काॅलेज से जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों ने लोगों को तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। तत्पश्चात पेपर पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले में कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वाले 11 दुकानों पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
क्रमांक//चंद्राकर