मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

राजनांदगांव : आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए 8 जून को एक दिवसीय महाअभियान

आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए 8 जून को एक दिवसीय महाअभियान

 

राजनांदगांव 02 जून 2023।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के सभी विकासखंडों के नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए गुरूवार 8 जून 2023 को एक दिवसीय महाअभियान चलाया जाएगा। एक दिवसीय महाअभियान के तहत प्रात: 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक वार्डवार एवं ग्रामवार शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने एक दिवसीय महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने कहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में कुल 9 लाख 31 हजार 299 पात्र राशन कार्डधारी हितग्राही हंै। जिनमें से 7 लाख 25 हजार 247 पात्र राशन कार्डधारी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन किया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 77.90 प्रतिशत है। हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए एक दिवसीय महाअभियान चलाया जाएगा।
क्रमांक 10 उषा किरण ---------------

Contact- 
District Public Relation Office, Rajnandgaon 
E-MAIL ID- prorjn@gmail.com