मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

बालोद : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत स्वरोजगार हेतु आफलाईन आवेदन आमंत्रित

बालोद, 02 जून 2023

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत 2023-24 हेतु आॅफलाईन आवेदन कार्यालय महाप्रंबधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बालोद में कर सकते हैं। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि व्यवसाय अथवा ट्रेडिंग हेतु 02 लाख रुपये, सेवा कार्य हेतु 10 लाख रुपये एवं उद्योग अथवा विनिर्माण हेतु 25 लाख रुपये तक ऋण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि आॅफलाईन आवेदन हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष रखी गई है तथा आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण एवं परिवार की वार्षिक 03 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र आवेदक विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक कार्यालयीन समय में गुरूकुल स्कूल वाली गली में कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बालोद अथवा दूरभाष क्रमांक 07749-223948 में संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक/109/ठाकुर