मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 10 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सुकमा : भू-अधिकार, ऋण पुस्तिका का नामकरण प्रस्ताव 30 जून तक

सुकमा 02 जून 2023

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृषक जीवन में महत्ता रखने वाली भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका या किसान किताब का एक नया सम्मान जनक नाम देने का आव्हान आम जनता से जिला बलौदा बाजार भाटापारा में 15 मई को आयोजित भेंट मुलाकात में की थी। इसके लिए उन्होंने नामकरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये का पुरूस्कार देने की ऐलान की है। प्रतिभागी राजस्व विभाग की वेबसाइट https://revenue.cg.nic.in/rinpustika पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर करके 30 जून 2023 तक प्रविष्ट अपलोड कर सकते हैं।
266./2023