- 05 जून 2023
पानी की एक-एक बूंद अमृत के समान
सूरजपुर/05 जून 2023
केन्द्र सरकार की महत्वूपर्ण योजना अमृत सरोवर जिसमें नवीन तालाब निर्माण कराया जाना या पुराने तालाब जिसे गहरीकरण किये जाने हेतु अमृत सरोवर अंतर्गत लेना है। जनपद पंचायत सूरजपुर ग्राम पंचायत सलका के अमृत सरोवर अंतर्गत ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत बैठक में प्रस्ताव पारित कर चयन किया गया है, अमृत सरोवर गाईडलाईन के अनुसार बहेरा तालाब का क्षेत्रफल 1 एकड़ से अधिक व पानी रूकने की क्षमता 10000 क्यूबीक मीटर से अधिक है।
तालाब गहरीकरण के पूर्व पूरा तालाब कमलगट्टा व गंदगी से भरा था। जिसमें ग्राम पंचायत के निस्तार, मवेशियों को पानी पीने के लिए बहुत समस्या हो रही थी। अब अमृत सरोवर अंतर्गत लिये इस बहेरा तालाब को निर्माण शासन के दिये गये गाइडलाइन अनुरूप किया जा रहा है। बाहर का पानी किस ओर से अंदर आयेगा व अधिक भराव होने पर किस तरफ से जायेगा (इटलेट व आउटलेट) किया गया है। इस तालाब की स्वीकृत राशि 9.99 लाख रुपये है। जिसमें 5.84 लाख रुपये व्यय किया गया है। जिसमें मनरेगा मजदूरों द्वारा गोदी खोद कर कार्य कराया जा रहा है। इस तालाब के बनने से ग्राम पंचायत के जलस्तर में वृद्धि होगा। तालाब के मेढ़ में गढ़ा खोदकर नीम, पीपल, कटहल, जामून, बरगद जैसे पौधा लगाया जायेगा। पानी की एक-एक बूंद अमृत के समान है। पानी के बिना किसी भी जीव के जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है।