मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 23 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

रायपुर : श्री भूपेश बघेल कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं

कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं

रायपुर, 6 जून 2023

कलार समाज का शपथ ग्रहण समारोह, कोंडागांव

कलार समाज का शपथ ग्रहण समारोह, कोंडागांव

कोंडागांव जिले के ग्राम बेड़मा में आयोजित है सम्मलेन

कलार समाज का शपथ ग्रहण समारोह, कोंडागांव

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में हमने बड़ा काम किया है।

देवगुड़ी, माता गुड़ी, पेन गुड़ी का निर्माण का काम कर रहे है।  आदिवासी आस्था स्थलों का  कायाकल्प भी कर रहे हैं।

आदिवासी नृत्य महोत्सव का भी  आयोजन कर रहे हैं। जिसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकार पहुंचते हैं, जिससे हमारी एक अलग पहचान बनी है।

इसके साथ ही हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का सफल आयोजन किया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां रामायण पर इतना भव्य आयोजन हुआ और देश ही नहीं विदेश के कलाकार भी इसमें शामिल हुए।