- 06 जून 2023
हाटकोंदल और सम्बलपुर में जनचौपाल अब 09 जून को
उत्तर बस्तर कांकेर, 06 जून 2023
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम हाटकोंदल और सम्बलपुर में 08 जून को आयोजित होने वाला जनचौपाल अब 09 जून को आयोजित की जायेगी। हाटकोंदल में प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक एवं सम्बलपुर में दोपहर 01 से सायं 05 बजे तक जनचौपाल आयोजित की जायेगी।
क्रमांक/837/सुरेन्द्र ठाकुर