मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 28 नवम्बर 2023
मुख्य समाचार:

 गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती हेतु 30 जून तक कर सकते है आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती हेतु 30 जून तक कर सकते है आवेदन

       गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 05 जून 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना पेण्ड्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के खाली पदों पर नियुक्ति हेतु 30 जून  आवेदन किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 2, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 और सहायिका के 13 पदों के लिए 12 जून से 30 जून 2023 तक आवेदन किए जा सकते है। आवेदन का निर्धारित प्रारूप परियोजना कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। पूर्णरूप से भरे गए आवेदन कार्यालयीन समय पर कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना पेण्ड्रा में सीधे जमा किए जा सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय, जनपद पंचायत पेण्ड्रा से भी संपर्क किया जा सकता है।