जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में अप्रारंभ कार्यो को एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 06 जून 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई। उन्होंने एैसे पेयजल योजनाओं जिनके लिए कार्यादेश हो चुका है लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, उन्हे एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में स्वीकृत पेयजल योजनाओं के प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की और पाइप लाइन विस्तार एवं टंकी निर्माण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने सोलर पंप साइट सर्वे का सत्यापन तीन दिन के भीतर पूर्ण करने और 85 प्रतिशत प्रगति वाले कार्यो को 15 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने ग्राम पंचायत पतरकोनी में पानी टंकी निर्माण के लिए स्थल चयन करने के भी निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर के उरांव, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री मधु चंद्रा, उप संचालक कृषि श्री सत्यजीत कंवर, प्रभारी अधिकारी क्रेडा श्री विक्रम वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।