मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 09 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

राजनांदगांव : छुरिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 25 लाख 75 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

 

    राजनांदगांव 06 जून 2023।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार ने जिला पंचायत विकास निधि योजना अंतर्गत छुरिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 25 लाख 75 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत ग्राम पण्डरापानी में सीसी रोड निर्माण, ग्राम चारभाठा कु में हाईस्कूल में सायकल स्टैण्ड निर्माण, ग्राम झिथराटोला में सीसी रोड निर्माण के लिए 4-4 लाख रूपए, ग्राम रानीपुर खडखडी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 2 लाख रूपए, ग्राम चारभाठा कु में सामुदायिक भवन में प्लास्टर निर्माण, ग्राम बापूटोला में लालूटोला के आश्रित ग्राम बापूटोला में सीसी रोड निर्माण के लिए 1-1 लाख रूपए, ग्राम कल्लूटोला, कोरगुडा, जोब में गली क्रांकीट के लिए 1.25-1.25 लाख रूपए, ग्राम सीताकसा उ में सीसी सड़क निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, ग्राम रानीतालाब व ग्राम कुबराडीह में सीसी रोड निर्माण के लिए 1.50-1.50 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
क्रमांक 31 उषा किरण            ---------------

Contact- 
District Public Relation Office, Rajnandgaon 
E-MAIL ID- prorjn@gmail.com