- 06 जून 2023
चांटीपाली गौठान में समूहों ने केंचुआ उत्पादन कर लाभ अर्जित की
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 6 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सभी जिले के गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण किया जाता है। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम चांटीपाल गौठान में सौर ऊर्जा से संचालित नलकूप है। इसमें पानी उपलब्ध है। गौठान में जैविक खाद भंडारण के लिए भवन, कुक्कुट पालन के लिए शेड और मल्टीएक्टिवटी सेंटर है, जहां गांव में कार्यरत सभी समूहों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद और प्रशिक्षण दिए जाते हैं। इस गौठान में कार्यरत दुर्गा, रजनी और बिहान स्व-सहायता समूह ने वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ केंचुआ उत्पादन किया। दुर्गा स्वसहायता समूह की अध्यक्ष ममता वैष्णव ने बताया कि तीनों समूहों की 10 महिलाओं ने गौठान में केंचुआ उत्पादन किया है और 4-5 गौठानों को केंचुआ बेचकर लाभ अर्जित की है।
क्रमांक 195/देवराम