- 08 जून 2023
बेमेतरा, 08 जून 2023
भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा व्यवसायिक प्रतिबद्धताओं के कारण अपने परिवार से दूर रहने वाले कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित और किफायती आवास की उपलब्धता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहरों, कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं को हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सखी निवास का संचालन किया जाएगा। हॉस्टल संचालन हेतु बेमेतरा जिला अंतर्गत स्वयं सेवी संगठन/संस्था/एजेंसी/नगर/नगर पालिका से 19 जून 2023 तक प्रस्ताव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बेमेतरा में आवेदन आमंत्रित किया गया है।
समा.क्र.27