मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 09 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

बलरामपुर : कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से सविता को मिली एक दिन में ही भूमि सीमांकन की नकल

बलरामपुर, 08 जून 2023

जिले के तहसील रघुनाथनगर के ग्राम हरिगवां निवासी श्रीमती सविता कुशवाहा के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर को ग्राम पण्डरी स्थित भूमि के सीमांकन प्राप्त नहीं होने पर आवेदन प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने प्राप्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर श्री शशि चौधरी को आवेदन पत्र का निराकरण करने हेतु निर्देशित किए थे। कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शशि चौधरी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सीमांकन की नकल तैयार कराकर आवेदिका श्रीमती सविता कुशवाहा को एक दिन में हीं सीमांकन की नकल प्रदान किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शशि चौधरी ने अपने राजस्व अमले को निर्देशित किया कि सीमांकन एवं अन्य राजस्व प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमांकन एवं अन्य प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 328/2023/ विशाल