- 08 जून 2023
उत्तर बस्तर कांकेर, 08 जून 2023
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विषेष विद्यालय, छात्रावास कोदाभाट कांकेर में कक्षा 1ली से कक्षा 6वीं तक के दृष्टि एवं श्रवण बाधित बच्चों (बालक) को 16 जून से प्रवेष दिया जायेगा। इच्छुक पालक अपने पुत्र, पाल्य को कार्यालयीन दिवस एवं समय में सरोना रोड ग्राम कोदाभाट में स्थित संस्था में उपस्थित होकर दाखिला करा सकते हैं। संस्था में शासन द्वारा अध्ययन, भोजन, आवास, गणवेष इत्यादि निःषुल्क प्रदाय की जाती है। प्रवेष के लिए दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के साथ आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्री राजकुमार पटेल मोबाईल नंबर +91-90093-31687 पर संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक/759/संत कच्छप