मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 03 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

बलौदाबाजार : अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को सीपेट में निःशुल्क प्रशिक्षण

बलौदाबाजार,8 जून 2023

जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण सह नियोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रसायन व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सिपेट के प्रस्तावित लद्यु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम की ट्रेंड वार मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लैथ, योग्यता दसवीं पास, प्रशिक्षण अवधि 3 माह, मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-प्लास्टिक प्रोसेंसिंग,योग्यता आठवीं पास, प्रशिक्षण अवधि 3 माह सिपेट, रायपुर द्वारा प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स इन सीएनसी टर्निंग, सर्टिफिकेट कोर्स इन मिलिंग योग्यता दसवीं पास, प्रशिक्षण अवधि 3 माह तक प्रशिक्षण कार्यक्रम उक्त संस्थानों के रायपुर प्रशिक्षण केन्द्रो मेें निःशुल्क आयोजित किये जायेंगे, एवं आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेंगी। उक्त प्रशिक्षण हेतु कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. बलौदाबाजार (छ0ग0) संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 90 में अपना आवेदन पत्र 20 जून 2023तक कार्यालय में जमा कर सकते है।

चक्रधारी/30