- 09 जून 2023
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग
समाचार
नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023
- प्रेक्षक श्री डी. राहुल का आगमन
दुर्ग 9 जून 2023/
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा श्री डी. राहुल वेंकट, भा.प्र.से. (2015) उप सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग को वार्ड क्रमांक 42 नगर पालिक निगम दुर्ग, वार्ड क्रमांक 14 नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए जिला दुर्ग हेतु प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनका मोबाईल नंबर 9666062060 है। वे आज नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 हेतु प्राप्त किए जा रहे नामांकन के दौरान उपस्थित रहे। उनके द्वारा ग्राम पंचायत अंजोरा ख 5 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण तथा अरसनारा ग्राम पंचायत के निर्वाचक नामावली का निरीक्षण किया गया।
समाचार क्रं. 617
ःः000ःः