- 09 जून 2023
दुर्ग, 9 जून 2023
जिले के कृषकों का खरीफ 2023 के अंतर्गत बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत् फसल पंजीयन बीज प्रक्रिया केन्द्र रूआबांधा में किया जा रहा है। पंजीयन शासकीय कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5ः30 बजे तक किया जाता है। इस हेतु कृषक स्वयं अपने संपूर्ण दस्तावेज बी-1, बी-2 आधाार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, बीज का स्त्रोत आदि की फोटोकॉपी देकर फसल पंजीयन करा सकते हैं। बीज प्रक्रिया केन्द्र में समस्त प्रकार के प्रजनक, आधार एवं प्रमाणित-1 श्रेणी का बीज उपलब्ध है।
प्रक्रिया केन्द्र के प्रबंधक से मिली जानकारी अनुसार खरीफ 2021 से बीज निगम में पंजीकृत कृषकों का राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत उत्पादित धान प्रोत्साहन राशि का आबंटन जारी नहीं होने के कारण बीज निगम के माध्यम से योजना की राशि प्रदाय नहीं किया गया है। अपितु शासन के दिशा-निर्देशानुसार जिन बीज उत्पादक कृषकों द्वारा समितियों में धान बोए गए रकबे का एकीकृत पोर्टल में कराया गया है उन्हीं कृषकों को समितियों के माध्यम से इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। एकीकृत पोर्टल में पंजीयन नहीं कराने की दशा में योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
समाचार क्रं. 614