मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 05 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : जिले में पंच के 40 रिक्त सीटों के लिए मात्र 15 सीटों पर नाम निर्देशन के आवेदन प्राप्त

सूरजपुर/09 जून 2023

उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में पंच पद के रिक्त 40 सीटों पर 09 मई 2023 की अपरान्ह 03ः00 बजे तक नाम  निर्देशन   की कार्यवाही की गई। जिसमें जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम पंचायत पेण्डरखी एवं उंचडीह, जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम पंचायत कल्याणपुर, त्रिपुरेष्वरपुर, रामानुजनगर, देवनगर, मदनेष्वरपुर तथा जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत मोहरसोप, टोटको, कछिया, मयुरधक्की, अवन्तिकापुर, पासल, पेण्डारी, पकनी के  कुल 15 पंचों के रिक्त सीटों पर नाम  निर्देशन   पत्र प्राप्त हुए, शेष 25 सीटों पर आरक्षण अनुसार जाति के अभ्यर्थी नहीं होने से नाम  निर्देशन   पत्र नहीं भर पाये है।
क्रमांक/312/लोकेश