मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 29 नवम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : विभाग ने कराया शिवकुमार पण्डों को व्हील चेयर एवं छात्रवृत्ति उपलब्ध

सूरजपुर/12 जून 2023

कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग जिला पंचायत जिला- सूरजपुर (छ.ग.) को पेपर कतरन प्राप्त हुआ था। जिसमें शिवकुमार पण्डो पिता श्री मानसिंह पण्डो ग्राम पंचायत केदारपुर (कशियारी पारा) जनपद पंचायत प्रेमनगर जिला सूरजपुर जो की बहु दिव्यांग है, पेपर कतरन में शिवकुमार के दिव्यांग होने से शासन द्वारा उसे किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलने के संबंध मे लेख किया गया है। इसके पश्चात कार्यालय द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए, शिवकुमार को दिव्यांग पेंशन हेतु जनपद पंचायत को पत्र तैयार कर सारी जानकारी प्राप्त किया, यह पाया गया कि शिवकुमार पण्डो पिता मानसिंह पण्डो के परिवार के किसी भी व्यक्ति का गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम नहीं होने के कारण दिव्यांग पेंशन के लिए पात्र नहीं है। शिवकुमार बहु दिव्यांग (बाया हाथ, पैर) बहुत कम काम करता है, मानसिक स्थिति सही नहीं है एवं मिर्गी के झटके आने के कारण उनको मोटराईज्ड ट्राइसायकल प्रदान नहीं किया जा सकता है। दिव्यांग राशन कार्ड हेतु खाद्य विभाग को दिया गया है। समाज कल्याण विभाग तथा शिक्षा विभाग दोनों की सहायता से चलने में असमर्थ था, तो व्हील चेयर उपलब्ध कराया गया, शिक्षा विभाग से छात्रवृत्ति एवं समाज कल्याण से दिव्यांग छात्रवृत्ति प्रदाय किया जाता है।
क्रमांक/323/ लोकेश