मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : सीधी भर्ती हेतु नियम एवं शर्तों में नियम 01 का संशोधन

सूरजपुर/12 जून 2023
 कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी अम्बिकापुर जिला-सरगुजा छ.ग. के पत्र क्रमांक 616-23 एवं 614-18 अम्बिकापुर 19 मई 2023 द्वारा विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। विज्ञापन के नियम एवं शर्तों की कण्डिका 1 में सूरजपुर, सरगुजा जिले का निवासी होना दर्शाया गया था। उसके स्थान पर छत्तीसगढ़ का मूल निवासी पढ़ा जावे एवं आवेदन 23 जून 2023 तक की अवधि वृद्धि कर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र का प्रारुप एवं अन्य विवरण पूर्व में जारी विज्ञापन के अनुसार ही होगा। इस संबंध में विस्तृत विवरण कार्यालय सरगुजा के सूचना पटल पर एवं सूरजपुर, सरगुजा जिले के वेससाईट   www.surguja.gov.in एवं www.surajpur.gov.in  पर देखे जा सकते है।
क्रमांक/325/लोकेश