- 08 जून 2023
सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता की परीक्षा होगी 10 से 12 जून तक
सारंगढ़ बिलाईगढ़ 8 जून 2023/लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापम के माध्यम से की जा रही ई एवं टी संवर्ग के सहायक शिक्षक, शिक्षक और वाणिज्य, भौतिकी और गणित के व्याख्याता पद की परीक्षा 10 से 12 जून 2023 तक होगी। कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के संबंध में हेल्प लाइन नंबर 07712972780 और मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र में फोटो नही आता है तो दो पासपोर्ट फोटो लेकर जाएं। सभी प्रतिभागी को पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस और अंकसूची जिसमें फोटो हो, के ओरिजनल में से 1 पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, तभी प्रवेश दिया जाएगा। यदि अभ्यर्थी के पास पहचान पत्र एक से अधिक है तो 2 पहचान पत्र साथ लेकर जाएं।
क्रमांक 202/देवराम