मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 29 नवम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : भूतपूर्व सैनिकों के लिए भर्ती: जिला कार्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून

भूतपूर्व सैनिकों के लिए भर्ती: जिला कार्यालय में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 जून

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 9 जून 2023/संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ एवं अधीनस्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के स्वीकृत अधीक्षक, सहायक ग्रेड 2, सहायक ग्रेड 3 और भृत्य पदों को विभागीय भर्ती नियमानुसार राज्य के विभिन्न वर्ग के योग्य भूतपूर्व सैनिकों का चयन किया जाना है। इच्छुक भूतपूर्व सैनिक अपने नजदीकी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में अंतिम तिथि 12 जून 2023 तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे।
भर्ती नियमानुसार अधीक्षक पद के लिए छत्तीसगढ़ के सैन्य सेवा के लिपिकीय वर्ग के पूर्व सूबेदार/ सूबेदार मेजर/आ.ले./आ. कैप्टन (नौ सेना एवं वायु सेना के समकक्ष रैंक), सहायक ग्रेड 2 के लिए लिपिक वर्गीय गैर कमीशन अधिकारी या नौ सेना या वायु सेना के समतुल्य अधिकारी, सहायक ग्रेड 3 के लिए लिपिक वर्ग पूर्व सैनिक और भृत्य के लिए सामान्य ड्यूटी वाले पूर्व सैनिक का ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। सभी पदों के लिए उम्मीदवार का चिकित्सा श्रेणी शेप 1 में होना अनिवार्य है। युद्ध में हताहत (बेटल कैजुअलिटी) भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी और ऐसे सैनिकों को मेडिकल कैटेगरी शेप 1 का होना आवश्यक नही होगा।

क्रमांक 203/देवराम