बीजापुर 30 जून 2023
इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर द्वारा विश्व बाघ दिवस 2023 के अवसर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय महिला समूह, युवा, पुरुष वर्ग भाग ले सकते है। पेटिंग का थीम स्थानीय परंपरा-संस्कृति से प्रकृति सरंक्षण विशेषकर बाघ सरंक्षण पर आधारित रहेगा। पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15 हजार, द्वितीय 11 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में 7 हजार की राशि दी जाएगी। प्रतिभागी अपना पेटिंग 5 जुलाई 2023 को कार्यालय इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर मे जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर-+91-6267888924 ,+91-6260634844 पर संपर्क कर सकते है।