मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 02 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

दंतेवाड़ा:प्रधानमंत्री आवास योजना से कच्चे मकान से पक्के मकान बनने की आस हुई पूरी

प्रधानमंत्री आवास योजना

बदलता दंतेवाड़ाः-नई तस्वीर

रामलाल को मिला योजना का सहारा 

दंतेवाड़ा, 03 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना ने कई लोगों के सपने को सच कर दिखाया है। इसी तरह रामलाल को भी कच्चे मकान से मिला छुटकारा योजना का मिला सहारा। विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरानार के गागरूपारा के निवासी श्री रामलाल एक  निम्नवर्गीय परिवार से  है। अपने परिवार के जीवन यापन के लिए कृषि एवं मजदूरी पर निर्भर रहता है। घर के एकमात्र कमाऊ पुरुष सदस्य होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी रामलाल के कंधे पर थी। मजदूरी एवं खेती की आय से जीवन यापन पर्याप्त नहीं होने के कारण रामलाल के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय थी, जिससे उसकी अपने परिवार के लिये सर्व सुविधा युक्त पक्के आवास का सपना पूर्ण करना असंभव सा प्रतीत हो रहा था तथा वह जर्जर, कच्चा एवं घास फूस से बने घर में निवास करना अपनी नियति मान बैठा था।

मिट्टी के घर में रहने वाले रामलाल का भी सपना रहा है कि पक्के मकान की छत हो कहीं न कहीं आर्थिक परिस्थिति उसका बाधा बनी हुई थीं लेकिन कहते है वक्त सबका बदलता है और देर से ही सही, बुरे वक्त के बाद अच्छे दिन की शुरुआत जरूर होती है ऐसा ही रामलाल के साथ हुआ उसे पता चला कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2019-20 में रामलाल को आवास की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त रामलाल को पक्के मकान का सपना साकार होने का मार्ग मिल गया। आवास के सपने को पूर्ण करने में रामलाल के बुजुर्ग पिता एवं पत्नि नें भी हर संभव सहायता प्रदान की। योजना के तहत रामलाल को मकान निर्माण के लिए रू.1 लाख 30 हजार, शौचालय के लिए रू. 12 हजार तथा मनरेगा के तहत 95 दिवस की मजदूरी की राशि रू. 16 हजार 720 भी शासन द्वारा रामलाल के बैंक खाते में स्थानांतरित की गयी साथ ही उज्जवला योजना अंतर्गत रसोई गैस भी प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास के बन जाने के बाद अब रामलाल अपने परिवार की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति आश्वस्त है। अब रामलाल बहुत खुश है  तथा इसके लिए रामलाल ने शासन के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहीर की।

स.क्र./484/देविका

 

दंतेवाड़ा जिले के सोशल हैंडल से जुड़े -

Instagram -https://www.instagram.com/dantewada_district/
Facebook -https://www.facebook.com/Dantewadadist/?mibextid=LQQJ4d
Twitter-https://twitter.com/dantewadadist?s=21&t=_IAhSRI_ui8-1K8z94pjDA
Youtube-https://www.youtube.com/@prodantewada1798