- 05 जुलाई 2023
बालोद जिले के हितग्राहियों के खाते में
22 लाख 55 हजार 74 रुपये की राशि अंतरित
बालोद, 05 जुलाई 2023
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाईन राशि का अंतरण किया। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज प्रति किलो 02 रुपये की दर से 11,275.37 क्विंटल गोबर खरीदी के एवज में 22 लाख 55 हजार 74 रुपये की राशि का ऑनलाईन अंतरण बालोद जिले के कुल 03 हजार 189 सक्रिय गोबर विक्रेताओं के खाते में किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा उक्त राशि का अंतरण 16 से 30 जून तक जिले में खरीदे गए कुल गोबर हेतु जिले के गोबर विक्रेताओं के खाते में किया है।
क्रमांक/196/ठाकुर