मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 29 नवम्बर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : संकुल केंद्रों में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

सूरजपुर/ 06 जुलाई 2023

जिले के संकुल केंद्र शा. प्रा. शाला नवापारा एवं कल्याणपुर 02 अंतर्गत दो विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा एवं वंदना से की गई। नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर, मिष्ठान खिलाकर, पुस्तक, कॉपी, ड्रेस, स्लेट, पेन्सिल एवं गणवेश वितरण कर प्रवेशोत्सव मनाया गया।
     इसके पश्चात बच्चों के पालक व जनप्रतिनिधि, शिक्षक उपस्थित हुये। बच्चों के पालकों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने हेतु कहा गया, प्रवेश उत्सव का समापन किया गया।

क्रमांक/439/प्रदीप