- 06 जुलाई 2023
सूरजपुर/ 06 जुलाई 2023
राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य श्रीमती ममता कुमारी ने सूरजपुर जिला प्रवास के दौरान जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। ममता कुमारी के द्वारा केन्द्र की संचालन व्यवस्था के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। अब तक सखी केन्द्र को कुल 1986 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 1944 प्रकरणो का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा चुका है, शेष 42 प्रकरण प्रक्रियाधीन है। तथा इनमें से 772 महिलाओं को आश्रय की सुविधा प्रदान की गई है। सखी में पीड़ित महिलाओ को 5 दिन आश्रय की सुविधा, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता, विधिक सहायता प्रदान किया जाता है। सदस्य के द्वारा केन्द्र में आये प्रकरण की जानकारी लेते हुए प्रकरण अनुरूप उचित मार्गदर्शन किया गया एवं निरीक्षण के दौरान सखी के आश्रय में रूकी भटकती अवस्था में प्राप्त प्रकरण में बुजुर्ग महिला से बातचीत कर पीड़िता की समस्या एवं सखी से प्राप्त हो रही सुविधा की जानकारी ली गई। सदस्य के द्वारा केन्द्र के कार्याे की सराहना की गई व समस्त स्टॉफ को बधाई एवं शुभकामना दी गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्रबेस सिंह सिसोदिया, परियोजना अधिकारी सूरजपुर, जिला संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर, एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांक/440/लोकेश