मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : 08 से 21 जुलाई तक सुदृढ़ीकरण के लिये ओड़गी से नवाटोला सड़क मार्ग के बांक घाट मार्ग में आवागमन रहेगा बाधित

जिला प्रशासन की जनमानस से अपील सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चालक व राहगीर करें वैकल्पिक मार्ग का उपयोग

सूरजपुर/07 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सूरजपुर जिले के प्रस्ताव अनुसार ओड़गी से नवाटोला मार्ग के बांक घाट के कुछ टर्निंग में सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए इस मार्ग पर आवागमन पर रोक लगाया जाना आवश्यक है।अतः इस सुदृढ़ीकरण के कार्य  के लिये  08 जुलाई से 21 जुलाई तक ओड़गी से नवाटोला सड़क मार्ग के बांक घाट मार्ग में आवागमन पर सुरक्षात्मक दृष्टि से रोक लगाया गया है। इसलिए उपरोक्त सड़क के प्रतिबंधित अवधि में जिला प्रशासन ने इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन चालक राहगीर व समस्त जनमानस से वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की अपील की है।

क्रमांक/444/प्रदीप