मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 11 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : आवास योजना से पक्का आवास का सपना हुआ साकार

आवास योजना से

पीएम आवास योजना गरीब परिवार के लिए अनमोल उपहार

सूरजपुर/11 जुलाई 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तिय वर्ष 2019-20 में ग्राम पंचायत बसदेई जनपद पंचायत सूरजपुर के हितग्राही श्री आनन्दी का आवास स्वीकृति प्रदाय की गयी। जिसके पश्चात हितग्राही द्वारा पक्के आवास निर्माण हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया और अपने जीवन के सबसे अनमोल सपनो में से एक पक्के आवास का सपना पूरा हुआ।
        हितग्राही आनंदी ने बताया कि पक्का आवास से पहले बरसात के मौसम में कच्चे घर से पानी टपकता था, और विषैले कीड़े ,साँप आदि से हमेशा छोटे बच्चे और सभी को डर बना रहता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हैं, अब मैं अपने पूरे परिवार के साथ शासन द्वारा दिये गए पक्के आवास में निवास करता हूँ। आंनदी ने बताया कि वह कचे घर के मरम्मत में होने वाले खर्च को बचा कर और खेती के पैसो से अपने आवास से लगा एक छोटा का किराने का दुकान का निर्माण करा लिया है। जिससे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। आनन्दी सहित पूरे परिवार ने आवास के लिए शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवार के लिए अनमोल उपहार है।
क्रमांक/452/ लोकेश