मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शनिवार, 02 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : कलेक्टर श्री सोनी ने मितानीनों को सौंपा मानदेय वृद्धि का शासनादेश और दी बधाई

कोण्डागांव, 12 जुलाई 2023

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने शासन द्वारा मितानीनों के मानदेय वृद्वि का आदेश सौंपा। बुधवार को कलेक्टर कक्ष में भेंट करने पहुंची मितानीनों को श्री सोनी ने मानदेय वृद्धि पर बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर मितानीनों से दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मलेरिया पर नियंत्रण के लिए लोगों को मच्छरदानी के उपयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने इसके साथ ही गर्भवती माताओं, महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त कोंडागांव अभियान के तहत एनीमिया जांच को भी सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, मितानीन कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री बसंत कुमार जैन सहित मितानीन संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

क्रमांक-621/अर्जुन