- 12 जुलाई 2023
कोण्डागांव, 11 जुलाई 2023
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। इसके तहत बड़ेकनेरा रोड स्थित नगरपालिका ऑडिटोरियम में 14 जुलाई को प्रातः 09 बजे भारत के महापुरूष एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों पर आधारित देश भक्ति गीत गायन, वीर रस पर आधारित कविता पाठ, चित्रकला, वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसमें विद्यालयीन एवं गैर विद्यालयीन दो स्तरों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
क्रमांक-623/अर्जुन