- 16 जुलाई 2023
बीजापुर के मिनी स्टैडियम क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मंडावी करेंगे शुभारंभ
बीजापुर 16 जुलाई 2023
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कल 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में पारंपारिक खेलो का आयोजन विगत वर्ष की भातिं इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन होगा ।उक्त छत्तीसढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के श्री विक्रम शाह मंडावी करेंगे। छत्तीसढ़िया ओलंपिक के माध्यम छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक खेलो का सरंक्षण सवंर्धन और भावी पीढ़ी को खेल के महत्व को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमें प्राचीन परंपरागत और विलुप्त हो रहे खेलो को फिर पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें गिल्ली डंडा, पिट्ठूल, रिले-रेस, खो-खो, कबड्डी, भौरा-बाटी, फुगड़ी सहित विभिन्न पारंपरिक खेलो को शामिल किया गया है।